देहरादून। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटालों पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उत्तराखंड युवाओं की आवाज उठाई है जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं होनहार बेरोजगार युवाओं की ओर से प्रियंका गांधी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह के माध्यम से जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटालों ने प्रदेश के बेरोजगार होनहार युवाओं को निराश किया है। एक तरफ, राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और भ्रष्टाचार सामने आया है वहीं दूसरी ओर, विधानसभा में हुई भर्तियों में भी भारी भ्रष्टाचार और घोटाला सामने आया है जिसके तहत नेताओं के रिश्तेदारों और संबंधियों को बड़ी संख्या में पद बांटे गए। इन घोटालों की जांच में नेता, पुलिसकर्मी, सचिवालय के कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी, कुछ युवा, कोर्ट के कर्मचारी और कोचिंग सेंटर से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का कितना विशाल रैकेट चल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार के मामलों ने एक बार फिर साबित किया है कि चाहे उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा की सरकारें देश भर के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। लगातार हो रहे इन घोटालों ने प्रदेश के योग्य और शिक्षित युवाओं को न सिर्फ निराश किया है, बल्कि उनके भविष्य को अंधकार की ओर धकेलने का काम किया है।
श्री करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के शिक्षित, योग्य एवं होनहार युवाओं के दर्द को समझा तथा राज्य में बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटालों पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उत्तराखंड के युवाओं की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान की है उसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश की जनता तथा राज्य का बेरोजगार युवा उनका आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने भी उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटालों पर अपनी चिंता जताते हुए राज्य की धामी सरकार पर कड़े सवाल खड़े किए थे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी ने चमोली जिले के हेलंग गांव में महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में भी आवाज उठाई थी जिसके लिए हम राहुल गांधी के आभारी हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, विधानसभा, सहकारिता विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में लगातार भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं तथा इन घोटालों में भाजपा के तमाम नेताओं की संलिप्तता उजागर हो रही है उससे परिवारवाद और सुचिता की बात करने वाली भाजपा की पोल खुल गई है। राज्य में हुई भर्तियों में भाई-भतीजावाद और आरएसएस के प्रियजनों को जिस प्रकार पदों की बंदरबांट की गई है तथा पद के बदले धन का खेल खेला गया है वह उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा तथा बेरोजगार युवाओं के हितों पर भारी कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के युवाओं के हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लडेगी। कांग्रेस पार्टी ने भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन, घेराव कर मुखरता के साथ राज्य के बेरोजगारों के हित में आवाज बुलंद की जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और दोषियों पर कारवाई करने के लिए जांच समितियों के गठन को विवश होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई और लंबी है भर्ती घोटालों में कई सफेदपोशों का नाम उजागर होने बाकी है जिन्हें भाजपा सरकार जांच समितियों के नाम पर लीपापोती कर बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी को भी आश्वस्त किया कि भर्ती प्रकरणों में दोषियों को सजा दिलाने और उत्तराखंड के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी पूरी शक्ति के साथ लगातार संघर्ष करती रहेगी।