रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग मामले में दो लोग ठगी का शिकार हुए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 80 हजार की ठगी कर ली। पहाड़गंज निवासी मंसूरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 13 जुलाई को उसके व्हट्सऐप पर काल आया कि वह एलआईसी एजेंट बोल रहा है। उनके खाते में 10 हजार डालने हैं जिसका लिंक भेज दें। जिसके बाद पीड़ित द्वारा लिंक भेज दिया गया। ठग द्वारा कहा गया कि लिंक ओपन नहीं हो रहा है उसके द्वारा एक लिंक भेजा गया है। पीड़ित ने जैसे ही लिंक में ओके किया तो उसके खाते से 80 हजार रुपए कट गए। जिसकी सूचना उसके द्वारा साइबर थाने को दी गई। अब मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर बैंक से पैसा निकाल कर बाहर आए कन्हैया लाल को तीन ठगों ने घेर लिया और उसे नकली सोने की घड़ी पचास हजार में बेच दी। जब उसके द्वारा सुनार को घड़ी चेक कराई गई तो घड़ी नकली पाई गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।