देहरादून। दून में आयोजित विशिष्ट नागरिक अभिनन्दन एवं उत्तराखंड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 लोगों को उत्तराखंड अलंकरण सम्मान दिया गया। दि हिमालयन पब्लिक स्कूल कारगी देहरादून के तत्वाधान में रविवार को हुए कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की हम सब मिलकर उत्तराखंड को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए आयोजकों की सराहना की।
इस दौरान आशिमा चांदना, विमा कपूर, पैट्रीशिया हिल्टन, रस्किन बाण्ड, पद्मश्री बीके संजय, डा. अजहर जावेद, डा. डीके श्रीवास्तव, आचार्य अनुज शास्त्री, राजीव वैरी, डा. मौ० असलम खान, डा. हिम्मत सिंह जी, स्व. मेजर चित्रेश बिष्ट (मरणोपरांत), स्व. हवलदार बहादुर सिंह बोहरा (मरणोपरांत) को उत्तराखंड अलंकरण सम्मान से नवाजा गया। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और स्व. हवलदार बहादुर सिंह बोहरा के परिवार को 51 हजार रुपये का चैक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर द हिमालया वैलनस कंपनी के प्रबंध निर्देशक डा. एस फारूक, विधायक खजान दास, म.ज. सेवानिवृत्त एमएल असवाल, डा. आदित्यवर्धन आर्य, सचिव अर्चिता चैधरी, आयुषवर्धन आर्य, डा. इना बनर्जी, डा. अनुज एस सिंह, अर्चिता चैधरी आदि मौजूद रहे।