देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश कार्यालय में गढ़वाल मंडल के संगठन के सभी विंगो के पदाधिकारियों के साथ उनके किए गए कार्यों पर समीक्षा की जिसमें गढ़वाल मंडल के उद्योग विंग,छात्र विंग ,युवा विंग ,महिला विंग, अल्पसंख्यक विंग, मीडिया, परिवहन, किसान मोर्चा एवं निकाय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सभी विगों के अध्यक्षों एवं प्रभारियों को नगर निकाय चुनाव में कमर कसने को कहा संगठन की कमियों को लेकर प्रभारी ने सख्त रवैया अपनाया उन्होंने शिथिल पड़े कुछ कार्यकर्ताओं को भी नसीहत दी एवं आगामी नगर निकाय चुनाव तक एकजुट होकर जनता से जुड़े सरोकारों को उठाने एवं जनहित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया उन्होंने कहा कि यदि इस वक्त आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता ठीक से काम करेगा तो इसका असर आगामी नगर निकाय चुनाव पर पड़ेगा उन्होंने कहा की जनता महंगाई एवं घोटालों से तंग आ चुकी है एवं एक उचित विकल्प की तलाश कर रही है इस वक्त यदि संगठन ने ठीक ढंग से काम किया तो आगामी चुनावों में इसके परिणाम सकारात्मक होंगे।
इस दौरान प्रभारी ने प्रदेश में होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर कहा कि आज जिस तरह से प्रदेश के अंदर तानाशाह सरकार बैठी है उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ सड़कों पर मुखर होकर प्रदर्शन करेगा हाल ही में जिला पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए जिस तरह से हरिद्वार के अंदर जहरीली शराब का सेवन जिला पंचायत क्षेत्रों में चल रहा है भाजपा सरकार अपने लोगों को जिताने के लिए गलत तरीके से लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उनका डटकर मुकाबला करेगा आज प्रदेश के अंदर यूके एसएसएस सी प्रकरण, विधान सभा सचिवालय में बैकडोर से भर्ती यह दर्शा रही है की भाजपा सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूब चुकी है प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आगे कहा कि जिस प्रकार दिल्ली एवं पंजाब की सरकार काम कर रही है उससे पूरे देश में एक संदेश जाता है कि आम आदमी पार्टी काम करने वाली पार्टी है एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी है उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को घेरते हुए कहा की इनके पूर्व विधानसभा अध्यक्षों ने जिस प्रकार से बैक डोर एंट्री से अपने चहेतों को नौकरी दी है दोनों ही पार्टियों को अपने नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित करना चाहिए लेकिन दोनों ही पार्टियां सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं एवं मामले को रफा-दफा करने की फिराक में है लेकिन जनता यह सब देख रही है और आगामी चुनाव पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान सह प्रभारी राजीव चैधरी, प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष- डॉ आर० पी० रतूडी, उमा सिसोदिया, आजाद अली, डिम्पल सिंह, प्रदेश सह समन्वयक- डी० के० पाल, रविंद्र आनंद (गढ़वाल मीडिया प्रभारी), नितिन जोशी(अध्यक्ष युवा विंग), पंकज अरोड़ा (प्रदेश अध्यक्ष परिवहन विंग), प्रवक्तागण-कमलेश रमन, विपिन खन्ना, मुकेश पाण्डेय, अमेन्द्र बिष्ट, डॉ शोएब अंसारी, सुधा पटवाल, प्रदेश सचिव- मंजु शर्मा, नासिर खान, सीमा कश्यप(प्रदेश महासचिव महिला विंग), अक्षय शर्मा(जिला प्रवक्ता देहरादून), सुधीर कुमार पंत, अशोक सेमवाल, भजन सिंह, प्यार सिंह, सी० पी० सिंह, सुदेश सैनी, सुशील सैनी, सागर हांडा, जितेंद्र पंत, रिहाना प्रवीण, संध्या चैटाला, शरद जैन, शेर सिंह राणा, बलवंत पँवार आदि मौजूद रहे।