देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। मंच का संचालन कक्षा 10 के हाल सौरभ शाह तथा कक्षा 9 की छात्रा आरूषि पंवार के द्वारा किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा कविता, कहानियाँ, भाषाण, महापुरुषों की जीवनी तथा नारी शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महंगाई, बाल श्रम आदि जैसे विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। हिन्दी दिवस के महत्व को बताते हुए कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने हिन्दी दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को अपनी मातृभाषा में बोलने पर गर्व महसूस करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मनमीत सिंह ढिल्लन, उपप्रधानाचार्या ममता रावत, गीता उनियाल, विनिता पवार व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।