देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। इस अवसर पर राजीव भवन देहरादून कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ओबीसी विभाग ऋषि चैधरी, ओबीसी विभाग चेयरमैन आशीष सैनी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस विभाग के चेयरमैन आशीष सैनी ने बताया कि विभाग के चेयरमैन द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर के पद पर डा. रणवीर नागर, योगेश धीमान, नितेश राघव, शोएब अहमद, कारी नवाब अली, मुलायम पाल, आशा चैहान को नियुक्त किया गया है। प्रदेश ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर के पद पर परवीन, हितेंद्र सैनी, परिक्षित सैनी, हारुन चैधरी, आशीष देशवाल, विकास पाल, धीरज सैनी, मौ आरिफ, जमाल अहमद, एहसान अली, फिरोज अली, नौशाद साबरी, राजेंद्र गुरुंग नियुक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शेष क्षेत्र में शीघ्र ही ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। जिलाध्यक्ष पद पर हरिद्वार महानगर राजेंद्र श्रीवास्तव, हरिद्वार ग्रामीण मनोज चैधरी, रुड़की ग्रामीण मौ मुब्श्शीर, पछवादून सोमपाल सिंह बनाए गए हैं। हरिद्वार लोकसभा प्रभारी कोऑर्डिनेटर के पद पर शिवम पंवार को नियुक्त किया गया है।