पौड़ी। रिश्तों को तार तार व शर्मशार करने वाला एक मामला पौड़ी जनपद में सामने आया है। यहंा पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग पुत्री को अपनी हवस का शिकार बना लिया गया। पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी के तहसील सतपुली के अंर्तगत एक गंाव में 15 वर्षीय बालिका के साथ उसके ही पिता द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि मामला तब पकड़ में आया जब दुष्कर्म पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसके पिता द्वारा उसे हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली लाया गया, जँहा बालिका द्वारा अस्पताल के डाक्टरों को आपबीती सुनाई गयी। जिसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत राजस्व पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा बालिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि बालिका के बयानों के आधार पर धाराकृ376 तथा पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है और आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है, साथ ही मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किए जाने हेतु जिलाधिकारी पौड़ी को भेजा गया है।