देहरादून। अपराजिता सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से कौलागढ़ के दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित हॉल में फाउंडेशन डे के दूसरे दिन मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार सहित उनकी टीम ने करीब 58 ग्रामीण महिलाओं का हेल्थ चेक अप किया। साथ ही महिलाओं को दवाईयां भी दी गयी। आयोजक रजनी सिन्हा ने कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन ग्रामीण महिलाओं के लिए किए जाएंगे। इस मौके पर जया शर्मा, नितिन, गुलनाज, अप्सरा, रोशनी और साहिल बिष्ट आदि उपस्थित थे।