देहरादन। आज देवी के षष्टम स्वरूप मां कात्यायनी का पूजन किया गया,आज की देवी का मंत्र है।
’या देवी सर्वभूतेषु स्मृति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम’ श्रीअभय मठ लक्ष्मण चौक में परम पूज्य महंत 108 श्री रविंद्र पुरी जी महाराज के आशीर्वाद से दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज बहुत भव्य तरीके से नवरात्रे का आयोजन कर रहे हैं।मंदिर को स्वेत और पीले पुष्पों से सजाया गया, प्रातः काल में माता का पूजन बंगाली पद्धति से किया गया पंचामृत से अभिषेक,और पूजन किया गया ,माता को नया चौला अर्पण किया गया एवम आभूषण से श्रृंगार किया गया। दुर्गा सप्तशती का का पाठ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा निरंतर किया जा रहा है। दिगंबर राजेश पुरी ने देवी कात्यायनी की महत्ता का बखान करते हुए बताया कि इस स्वरुप के द्वारा देवी ने पुत्री स्वरूप से पिता के कुल की रक्षा का संदेश दिया है। कात्यायन ऋषि ने तप कर देवी से वरदान प्राप्त किया था कि आप मेरे कुल में पुत्री रूप में जन्म ले देवी ने कात्यायन ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर अपना एजन्मा स्वरूप त्याग कर पुत्री के रूप में उनके यहां जन्म लिया सामान्यतः पुत्री का गोत्र पति के गोत्र से चलता है लेकिन या देवी सदा सर्वदा के लिए पिता के गोत्र से जुड़ गई इस कारण देवी का नाम कात्यायनी पड़ा आज की रात्रि में जागरण और जप करने से माता कात्यायनी का आशीर्वाद से ही प्राप्त हो जाता है।आज प्रात षष्टी पूजा की गई और संध्या के समय आमंत्रण और अभिवास किया गया। संध्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही ।क्षेत्रीय श्रद्धालुओ का कहना है की क्षेत्र में इस प्रकार का भव्य आयोजन पहली बार आयोजित किया जा रहा है।मठ में विराजमान श्री शंक्रेश्वर महादेव जी का आज पुष्पों द्वारा भव्य संध्या श्रृंगार किया गया।
संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नित नए भजन गायक माता का गुणगान कर रहे हैं।भजन संध्या का सीधा प्रसारण क्षेत्र में लाइव एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा है। आज भजन संध्या में देहरादून के प्रसिद्ध गायक रिंकू गुलाटी एवम ग्रुप ने माता की सुंदर भेंटे सुना कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ।अनेक प्रसिद्ध भजन पर भक्ति में श्रद्धालुओं नीरत करते रहे।देर रात्रि तक यह कार्यक्रम चलता रहा।
उसके पश्चात मईया के नवरात्रे गाए गए। उपवास वाले श्रद्धालुओं के लिए अन्न रहित प्रसाद की वयवस्था महिला मंडल द्वारा की गई थी ,
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष रीना मेंदीरत्ता, शशि शर्मा, महामंत्री प्रशांत शर्मा ,अनिल मित्तल,गिरधर शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्तिथि रही।कल देहरादून के प्रसिद्ध भजन गायिका टी सीरीज एवम दिव्य चौनल फेम आशु वर्मा अपनी मधुर वाणी से माता का गुणगान करेंगी।