देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर राष्ट्रपिता महत्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर मल्यापर्ण करते हुये उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा गोष्ठी का आयोजन कर गांधी जी एवं शास्त्री जी द्वारा देश की आजादी के आन्दोलन तथा उनके द्वारा देश के लिये किये गये बलिदान को याद करते हुये सम्पूर्ण समाज को उनके बाताये मार्ग पर चलने का अवाह्न किया।
डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि जहां महात्मा गांधी जी अहिंसा के पुजारी के रूप में याद किये जाते रहेंगे वहीं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी अपनी सादगी, कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने राज्य निर्माण आन्दोलन में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। कंाग्रेसजनों कहा कि उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में गांधी पार्क जाकर महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, विचार विभाग के अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप जोशी, गरिमा दसौनी, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल, रविन्द्र पुण्डीर, आशा टम्टा, सुजाता पॉल, आनन्द बहुगुणा, डॉ0 अरूण रतूडी, शीशपाल बिष्ट, शकील मंसूरी, शैलेन्द्र शेखर करगेती, राजेन्द्र दानू, विकास ठाकुर, अभिषेक तिवारी, लकी राणा, मोहन काला, शुभम, विवेक थापा, सोनू हसन, पूनम कण्डारी, सत्येन्द्र पंवार, मोन्टी त्यागी, विक्रम सिंह, यश सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।