देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रामपुर तिराहा काण्ड की वरसी पर राज्य निर्माण आन्दोलन में 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया। उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का जनमानस उनके इस महान बलिदान को शत-शत् नमन करता है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड राज्य के शहीदों के सपनों को साकार करना है यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।