श्रीनगर। श्रीनगर में बीती देर शाम भी गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों के शरीर पर गहरे घाव हो गए। गनीमत रही कि हमले में दोनों की जान बच गई। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहोल पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह रावत (उम्र 35 वर्ष) निवासी न्यू डांग और अजय रावत (उम्र 34 वर्ष) निवासी उफल्डा रविवार देर शाम बाइक पर सवार होकर जसकोट गांव से कीर्तिनगर जा रहे थे। तभी सांपला बैंड के पास पहले से घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर गए। बमुश्किल दोनों सड़क से उठे और मौके से भागने में सफल हो पाए। हालांकि, दोनों की पीठ पर गुलदार के नाखून से गहरे घाव हो गए, लेकिन दोनों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि दोनों लोग केबल ऑपरेटर हैं। वहीं, दोनों लोगों ने अस्पताल पहुंचकर मरहम पट्टी कराई। फिलहाल, दोनों खतरे से बाहर हैं, लेकिन घटना के बाद काफी खौफजदा हैं।सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद बमराडा ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।