देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण अंकिता भंडारी के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके गांव डोभ श्रीकोट पहुंची। इस दौरान उन्होंने अंकिता के माता-पिता व भाई से मुलाकात की एवं आश्वस्त किया कि हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों को आश्वस्त किया कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दुख के पल में प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति उनके परिवार के साथ है। उत्तराखंड की सरकार, जनता, समाज अंकिता के न्याय के लिए गुहार कर रही है एवं निश्चित तौर पर न्यायपालिका पर विश्वास है कि जल्द से जल्द अंकिता को न्याय मिलेगा एवं दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।