हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने हरिद्वार में कनखल स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के आश्रम पहुंच कर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर राजराजेश्वराश्रम महाराज ने उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को शुभकामनाएं दी साथ ही विगत दिनों घटित विधानसभा प्रकरण को लेकर भी वार्ता की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एवं जगद्गुरु शंकराचार्य के बीच उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषय पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।