देहरादून। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को लेकर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आमने सामने हो गए। प्रीतम द्वारा प्रभारी की निष्क्रियता पर उठाए सवालों को खारिज करते हुए करन ने प्रभारी के विरोध को व्यक्तिगत खुन्नस करार दिया है।
साथ प्रभारी का विरोध करने वालों को चश्मा बदलने की सलाह दी है। तो दूसरी तरफ, प्रीतम भी खुलकर सामने आ गए। उन्होंने कहा कि चश्मा पहनता हूं, इसलिए मुझे औरों से ज्यादा साफ नजर आता है। मालूम हो कि प्रदेश प्रभारी को लेकर कांग्रेस में सीधा सीधा दो धड़े बन चुके हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता प्रभारी को पसंद नहीं करते।
जबकि माहरा प्रभारी के समर्थन में हैं। हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद प्रीतम ने प्रभारी पर खुलकर हमला बोला था। आरोप लगाया था कि प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने पर फोकस करने के बजाए वो गायब हैं। माहरा ने राजीव भवन तो प्रीतम ने अपने यमुना कालोनी स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में एक दूसरे पर हमला बोला।