हरिद्वार। जिला चिकित्सालय में विश्व पैलिएटिव केयर दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी ने की तथा संचालन दिनेश लखेड़ा ने किया। डॉ. सीपी त्रिपाठी प्रमुख अधीक्षक एवं डॉ निष्ठा गुलाटी, डॉ संदीप टंडन, डॉ हितेन जंगपागी ने बताया कि पैलिएटिव केयर का असली मतलब यह है कि जो मरीज लाइलाज बीमारी एवं क्रोनिक डिजीज से जूझ रहा हो उसकी मानवता, आत्मीयता, सामाजिक स्तर पर सेवा करना। उन्होंने इसमें केंसर, किडनी डायलिसिस, मानसिक रोगी, क्रोनिक टीवी व अन्य रोगियों की सेवा की जाती है चाहे वो बुजुर्ग हो या बच्चा उनकी सच्ची सेवा करना ही पैलेटिव केयर है। स्टेट पेलिव संस्था से आए राजेंद्र बिजल्वाण ने पैलिएटिव के बारे बताया कि पूरे प्रदेश में सभी जिला चिकित्सालय में से हरिद्वार में ही पेलेटिव केयर वार्ड की व्यवस्था है।
पैलिएटिव केयर गोष्ठी में डॉ. सीपी त्रिपाठी, डॉ. संदीप टंडन, डॉ. रविंद्र चौहान, डॉ. शशिकांत, डॉ. चन्दन मिश्रा, डॉ. हितेन जंगपांगी, डॉ. सुब्रत अरोड़ा, डॉ. संजय त्यागी, डॉ. निष्ठा गुलाटी, डॉ. उषा, डॉ. शिखा, डॉ. रामप्रकाश, डॉ. अनस, डॉ. रहमान, डॉ. पंकज, पैलिऐटिव कॉडिनेटेर आरडी बिजल्वाण, आशा शुक्ला, मनोरमा राय, हिमानी खन्ना, रुचिका, उषा देवी, अनीता, हिमांशी, सरिता चौहान, महावीर चौहान, प्रदीप मौर्य, अमित, विनोद, राजन, दीपाली, नेहा, मिथलेश, धीरेंद्र सिंह, अजित, आदर्श, राहुल यादव, भुवन पन्त, शीशपाल, मुकेश, सीमा, पीसी रतूड़ी आदि ने गोष्ठी में भाग लिया।