देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक में नये सदस्यों केशवानंद रतूडी, सुन्दर लाल बिजल्वाण, शान्ति प्रसाद उनियाल, श्रीदेव सिंह नेगी, भगवान सिंह राणा, देवेन्द्र दत्त बडोनी, प्रभाशंकर कुलियाल, हरपाल सिंह, नरेंद्र कुमार मनवाल, राजकिशोर वर्मा को माल्यार्पण कर संगठन में सम्मिलित होने पर गर्मजोशी से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा माँग की गयी कि जल निगम नगर पालिका मुनिकीरेती के उपभोक्ताओं के पानी के बिल पूर्व की भांति वार्ड नम्बर 09 में स्थित जल निगम के कार्यालय में जमा करवाये जाएं, क्योंकि जल निगम का वर्तमान बिल जमा करवाने का कार्यालय ढालवाला के वार्ड नम्बर 11 में जंगल की तरफ अन्तिम छोर में बनाया गया है जहाँ कि वरिष्ठ नागरिकों के लिये बहुत दूर पड़ता है। इस सम्बन्ध में संगठन के द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को पत्र प्रेषित किया गया है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कोषागार से पेंशनरों से गोल्डन कार्ड की कटौती मनमाने तरीके से काटने पर रोष व्यक्त किया है और निदेशक कोषागार उत्तराखण्ड से माँग की है कि अनियमित रूप से की गयी अंशदान कटौती सम्बन्धित पेंशनर्स को तत्काल वापस की जाय। मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि एक तरफ सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान कर रही है दूसरी तरफ विभाग पेन्शनरों का मानसिक व आर्थिक उत्पीडन कर रहा है। बैठक के अन्त में दिवंगत अंकिता भण्डारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुणा नन्द शर्मा,जगदेश्वरी असवाल, बंशी चान्द्पुरी एवं रोशन लाल शर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर शीला रतूडी, निर्मला नेगी, यशोदा बडोला, शूरवीर सिंह असवाल, विजेंद्र सिंह रावत, हृदय राम सेमवाल, नरेंद्र भूषण डोभाल, शक्तिप्रसाद सेमल्टी, शिव दयाल उनियाल, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली, शंकर दत्त पैन्यूली, प्रेम सिंह मस्त्वाल,देवेन्द्र दत्त जोशी,जयपाल सिह नेगी, गोपाल दत्त खण्डूड़ी, प्रेम सिंह चौहान,संग्राम सिंह राणा, प्रेम दत्त डिमरी, बलवीर सिह पंवार, खुशहाल सिंह राणा, कृष्ण कुमार वर्मा, सुन्दर लाल चमोली, गोविंद सिंह चौहान, मोहन सिंह रावत, सी.एस.मनवाल,कैलाश नाथ गोस्वामी, विपिन कुमार भट्ट, बृजमोहन नौटियाल,प्रेम बहादुर थापा,अब्बल सिंह चौहान, विन्दु आदि उपस्थित रहे।