देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के कई महीनों से लंबित भुगतान को दीपावली से पहले करने की मांग की है। इस संबंध में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने वेतन भुगतान न होने की स्थिति में दीपावली न मनाने और आंदोलन की चेतावनी दी है। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि एनएचएम, पीआरडी, मेडिकल कॉलेजों, मनरेगा वित्त पोषित विद्यालयों के कर्मचारियों के अलावा आधा दर्जन विभागो में कार्यरत तमाम कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। लंबे समय से वेतन के बगैर जीवन यापन करना इनके लिए काफी कठिन हो चला है। केंद्रीय संगठन सचिव राजेंद्र गुसाईं ने बताया कि यूकेडी कार्यकर्ताओं ने भी कर्मचारियों का वेतन भुगतान न होने की स्थिति में दीपावली पर्व न मनाने का फैसला किया है। संगठन सचिव अशोक नेगी ने चेतावनी दी है कि यदि वेतन भुगतान नहीं किया गया तो यूकेडी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए मजबूर होगी। संरक्षक लताफत हुसैन ने सवाल उठाया कि यदि इतने बड़े स्तर पर इन कर्मचारियों के घर दीपावली मे भी मायूस रहेंगे तो भला हम सब कैसे दीपावली खुशी से मना सकते हैं। मौके पर राजेंद्र प्रधान, राजेन्द्र गुसाईं, सुमित डंगवाल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।