देहरादून। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच की ओर से मंगलवार को पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर राज्य में बीते दो माह में हुई हत्या की घटनाओं के मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई। राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की तर्ज पर मुकेश कुमार, पिंकी, जगदीश चन्द्र, मोनाली, सुनील कुमार की हत्या के मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए। इस दौरान अन्य लोग मौजूद रहे।