देहरादून। एनआईओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षित शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग लेकर मंगलवार को परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकाली। सचिवालय के पास पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया।
उसके पश्चात सभी इनकम टैक्स चौराहे पर धरने पर बैठ गए। डीपी बॉस शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष नंदन सिंह बोरा ने बताया कि वे डीएलएड उपाधि धारक है, जो कि प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति हेतु अनिवार्य व न्यूनतम योग्यता है। विगत दो वर्षों से उच्च न्यायालय में उनका मामला चल रहा था। 14 सितम्बर 2022 को हाईकोर्ट नैनीताल ने उनके पक्ष में अन्तिम निर्णय देते हुए कहा है कि चार सप्ताह के भीतर नियुक्ति प्रदान करें। साथ ही याचियों को सरकार दो हजार का अर्थदण्ड का भुगतान करें, लेकिन एक माह से भी अधिक का समय निकल गया है। विभाग ने अभी तक शासनादेश जारी नहीं किया।