रुड़की। पेशेवरों को उद्योग जगत की आवश्यकतानुसार तैयार करने के लिए आईआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की (आईआईटी रूड़की) एक्ज़क्टिव एमबीए के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। इस एक्ज़क्टिव एमबीए में कई खास फीचर्स हैं जैसे क्रेडिट आधारित भुगतान तथा नामांकन में प्रत्यास्थता। 2 साल के इस प्रोग्राम को 5 साल के अंदर पूरा करने का विकल्प है, जो भावी लीडरों को उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार तैयार करता है। इस प्रोग्राम के द्वारा छात्रों को मैनेजेरियल क्षमताएं विकसित करने तथा तकनीक उन्मुख दृष्टिकोण के साथ विशलेषणात्मक विशेषज्ञता हासिल करने का मौका मिलता है। छात्र इस पाठ्यक्रम को अपनी आवश्यकतानुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं, डिग्री को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वे अपनी रूचि के अनुसार स्पेशलाइज़ेशन का विषय चुन सकते हैं तथा बिज़नेस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन कर सकते हैं।
ब्लेंडेड एक्सपेरिएंशियल एवं पार्टीसिपेटिव लर्निंग मॉडल जैसे सिमुलेशन्स, बिज़नेस केस स्टडीज़, प्रोजेक्ट कार्य, लाई एवं रिकॉर्ड किए गए लेक्चर। छात्र 5 स्पेशलाइज़ेशन्स में से अपनी रूचि के अनुसार विषय चुन कर करियर की महत्वाकांक्षाओं को हासिल कर सकते हैं। छात्र आईआईटी रूड़की के एल्युमनाई नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं। एल्युमनाई स्टेटस मिलने के बाद उन्हें इन्क्युबेशन सेंटर तथा देश-विदेश में बेहद सक्रिय एल्युमनाई चौप्टर्स को एक्सेस करने का मौका मिलेगा। सफल ग्रेजुएट्स को डिग्री लेने के लिए आईआईटी रूड़की परिसर में सालाना दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। छात्रों को कई प्रोजेक्ट्स, टर्म पेपर, सिमुलेशन गतिविधियां करने तथा वास्तविक जीवन में लर्निंग के अवसर पाने का मौका मिलेगा। हर विषय को पढ़ाने के लिए सिन्क्रोनस एवं एसिन्क्रोनस लेक्चर्स, ग्रेडेड क्विज़ एवं क्यूरेटेड लर्निंग मटीरियल का संयोजन इस्तेमाल किया जाएगा।