देहरादून। मल्लिकार्जुन खड़गे के कंाग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए तथा उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण कर बधाई दी।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने कहा कि श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में एक नये रूप में खड़ी होगी तथा विजय का परचम लहरायेगी।
श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चन्द रमोला, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, भारत जोडो यात्रा की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, निवर्तमान मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, मीडिया पैनलिस्ट राजेश चमोली, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, सुजाता पॉल, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, मीडिया पैनलिस्ट शिवा वर्मा, शीषपाल बिष्ट, रविन्द्र पुण्डीर, पूर्व सचिव राजेश पाण्डेय, विपुल नौटियाल, रॉबिन त्यागी, निहाल सिंह, शैलेन्द्र शेखर करगेती, मदन कोहली, अपून पासी, आदर्श सूद, विरेन्द्र पंवार, अनुराधा, सावित्री थापा, मंजू, संभम चौहान, अमन उज्जैनवाला आदि कांग्रेसजन शामिल थे।