देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे। यह उनका केदारनाथ धाम में छठवां दौरा होगा। इसके लिए धामों में पिछले कुछ दिनों से तैयारियां की जा रही है।
बताया जा रहा है कि धाम के साथ ही भारत के अंतिम गांव माणा में भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से आध्यात्मिक लगाव है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वह अपने आराध्य केदारनाथ के दर्शनों के लिए चले आते हैं। अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ आ चुके हैं। 21 अक्टूबर को यह केदारनाथ में उनका छठवां और दूसरा दौरा होगा। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अपने इस दौरे में वह उत्तराखंड को कोई नई सौगात दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक दौर के समय केदारनाथ के नजदीक ही ध्यान गुफा में साधना की थी। जून 2013 की आपदा में केदारपुरी के तबाह होने के समय भी मोदी उत्तराखंड आए थे।