देहरादून। पुलिस ने डोईवाला में मंत्री के चचेरे भाई के घर पडी डकैती की घटना का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गये पांच लाख रूपये नगद एक तमंचा व दो कारें बरामद कर ली। उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि डोईवाला में शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन दहाडे 15 अक्टूबर को हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलकर तीन महिलाओं को बंधक बनाकर करोडों रूपये के जेवरात व नगदी लूट ली थी। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस विभाग को तीन दिन का समय दिया था। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड के लिए 12 टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महबूब ठेकेदार निवासी कुडकावाला डोईवाला, जिसने 02 वर्ष पूर्व शीशपाल के घर पर कारपेंटर का कार्य किया गया है, वह घटना के बाद से लापता है और उसका फोन भी लगातार बंद चला आ रहा है। सरवट मुजफ्फरनगर में अपनी कार स्विफ्ट डिजायर कार से अपने वकील से मिलने जा रहे महबूब को उसके 02 अन्य साथियों मनव्वर व शमीम के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके चौथे साथी तहसीम को दिल्लीकृ बागपत हाईवे पर स्वरूपनगर चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच लाख रूपये नगद, एक तमंचा व दो कारें बरामद कर ली। इन्होंने अपने फरार साथियों के नाम रियाज मुल्ला, नावेद इकबाल, मेहरबान बावला,वसीम व तौकीर बताये हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।