देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने पीपरपुर में परचून की दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
19 अक्तूबर को नारायण सिंह चौहान निवासी पीपरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पीपरपुर में परचून की दुकान है।18 अक्तूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान को बंद कर अपने घर चले गए। अगले दिन सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे मिले। दुकान में चेक किया तो गल्ले में रखी पांच हजार रुपये की नगदी और सिगरेट के पैकेट गायब थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही मुखबिर को सतर्क कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज के बाद रोहित पुत्र पूरन सिंह और राकेश पुत्र याना सिंह निवासीगण पीपरपुर को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन हजार दो सौ अस्सी रुपये की नगदी व पांच डिब्बी सिगरेट बरामद की गई। थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।