देहरादून। जिला क्रीडा अधिकारी शवाली गुरूंग ने अवगत कराया है कि जिला खेल कार्यालय, देहरादून द्वारा अन्डर-13 बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 04 नवम्बर को प्रातः 08ः00 बजे से न्यू मल्टीपरपज हॉल, परेड ग्राउन्ड, देहरादून में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक खिलाड़ी को नगर निगम द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र अथवा प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि प्रतियोगिता से 02 दिन पूर्व तक माधुरी ज्याला, सहायक प्रशिक्षक जूडो, मो0नं0-865044011 पर संपर्क कर सकते हैं।