देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज की केदारनाथ और बद्रीनाथ जी की यात्रा को राजनीतिक ड्रामा बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जिस तरह से इस धार्मिक यात्रा पर प्रधानमंत्री ने हिमाचली परिधान पहनकर इस महान तीर्थ का दौरा किया उससे स्पष्ट है कि वह केदारनाथ जी और बद्रीनाथ जी की प्रगति के लिए नहीं बल्कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक उद्देश्यों को लेकर उत्तराखंड आए थे और वही उन्होंने किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण को भी राजनीतिक ड्रामा करार दिया और कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री धार्मिक स्थलों का उपयोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा एक और स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कभी भी धार्मिक स्थलों पर जाते थे तो कभी राजनीति नहीं दिखाई देती थी लेकिन आज जिस तरह से प्रधानमंत्री आठवीं बार केदारनाथ जी आए और इस बार भी जिस तरह से उन्होंने राजनीति की उससे उनकी हिंदू धर्म में आस्था का तथाकथित नाटक स्पष्ट दिखाई देता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से सीख लेने की अपील की जो दिन रात सड़कों पर रहकर देश में एकता और अखंडता की अलख जगा रहे हैं जो कि आज देश के लिए सबसे जरूरी है।