देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को दीपावली की शुभकामनाएं मां नंदा सुनंदा के चित्रों सहित देते हुए पूर्व सांसद तरुण विजय ने नंदा सम्मान समारोह पर चर्चा की. समारोह 1 नवम्बर को प्रदेश विधान सभा के प्रकाश पंत भवन में सभागार में होगा एवं 30 नवम्बर को सम्मान चयन समिति की बैठक के उपरान्त ऋतु खंडूरी भूषण नामों की घोषणा कर देंगी. इस बार पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में कार्यरत महिला समाज वीरांगनाओं को सम्मान दिया जा रहा है. पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सम्प्रति यू के एस एस सी अध्यक्ष गणेश मार्तोलिया ने इस सन्दर्भ में विशेष अन्वेषण कार्य को प्रोत्साहित किया है। चयन समिति में दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ सुरेखा डंगवाल, केंद्रीय विद्यालय आयुक्त मीनाक्षी जैन, सीबीएसई संगठन प्रमुख गोपाल दत्त और रणवीर सिंह भी हैं। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के नाते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहेंगे