रूद्रपुर। रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस कालोनी में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने के दौरान हुए छोटे से विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसओजी की चार टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात बिलासपुर (यूपी) निवासी 23 वर्षीय दलजीत सिंह मेट्रोपोलिस कालोनी में अपने दोस्त के यहां दिवाली मनाने आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पटाखे फोड़ने के दौरान उनका रॉकेट पड़ोस में रहने वाले एक इंस्टीटयूट संचालक के फ्लैट में जा गिरा। आरोप है कि इससे भड़के संचालक ने भी उनके फ्लैट की ओर आतिशबाजी शुरू कर दी। दोनों तरफ से खूब आतिशबाजी की गई। विवाद बढ़ने पर संचालक ने फोन पर अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि रात करीब साढ़े 11 बजे दलजीत स्कूटी से अपने घर बिलासपुर के लिए निकल रहा था, तभी गेट पर कार सवार लोगों ने उसे रोककर मारपीट की और रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि पेट में गोली लगने से दलजीत बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे कालोनी में हड़कंप मच गया। बहोशी की हालत में दलजीत को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होती देख बरेली के राममूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।