देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल द्वारा तहसील देहरादून के राजस्व ग्राम केदारपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत धान की फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया। जिसमें 43.30 वर्ग मीटर के प्लॉट में प्रथम खेत में उपज 5.480 किलोग्राम एवं द्वितीय खेत में 12 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। फसल कटाई प्रयोगों का संपादन राजस्व निरीक्षक ज्योतेंद्र नेगी एवं राजस्व उप निरीक्षक राजेश उनियाल द्वारा किया गया इन आंकड़ों का उपयोग उत्पादन एवं उत्पादकता का अनुमान लगाने हेतु किया जाता है।