देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रयासों से वार्ड 58 डिफेन्स कॉलोनी मे व्यापार मण्डल के गठन की शुरुआत की गयी। केदारपुरम एम डी डी ए कम्पलेक्श में नरेश रोहिला के अध्यक्षता मे बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि 20 नवम्बर को डिफेन्स व्यापार मण्डल का विधिवत रूप से गठन किया जायेगा।
गठन तक विनोद सकलानी को संयोजक चुना गया है। डिफेन्स कॉलोनी के अंतर्गत केदारपुरम, शिव नगर, इंद्रपुर मे व्यापारी बंधु नशेड़ियों के आतंक से परेशान हैं, इन क्षेत्रों मे अवांछित तत्वों से परेशान है। दल कि ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को शिकायती पत्र दिया गया तथा वार्ड मे हो रही गलत गतिविधियों पर अविलम्ब रोक लगायी जाय। व्यापारियों के एकता के लिए दल की पहल पर साकार हुई। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, संजीव भट्ट, मीनाक्षी घिल्डियाल, विपिन रावत, अनिल डोभाल, दीपक रावत, हरीश कोठियाल, राजीव अग्रवाल, दुर्गेश गैरोला, वरुण शर्मा, अनीता ध्यानी, डॉ दीपक सैनी, राजीव भट्ट, दीपक गुप्ता, विजय अंथवाल, रविन्द्र कुमार, दीपक गुप्ता, भागीरथी शर्मा, किरन विश्वकर्मा, दिपाली विश्वकर्मा, लियाक़त, संदीप नेगी, डी एस रावत, देवेंद्र रावत, पंकज जोशी, केदार बहुगुणा, विवेक सिंह, शांति प्रसाद ममगाई, सुनील कुमार, पंकज जोशी आदि उपस्थित रहे।