देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान मे आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबाल मेमोरियल टूर्नामेंट मे खेले गये पहले मैच मे हेरिटेज स्कूल ने बालक वर्ग में राजा राममोहन राय को हरा कर अगले दौर मे प्रवेश किया।
हेरिटेज स्कूल के वॉलीबाल मैदान पर खेले गये बालक वर्ग के पहले मैच मे हेरिटेज स्कूल ने राजा राम मोहन राय स्कूल को सीधे सैटों मे 2-0 से हराया स दूसरे बालिका वर्ग के मैच मे हिम ज्योति स्कूल ने राजा राम मोहन राय स्कूल को 2-0 से हराया स तीसरे बालक वर्ग के मैच मे द प्रेजिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल ने न्यू दून ब्लाज्म स्कूल को 2-0 से हराया स अगले मैच मे दून वर्ल्ड ने माउंट फ़ोर्ट अकादमी को 2-0 से हराया, जबकि आज के आख़री बालक वर्ग के मैच मे गुरु नानक अकादमी ने माउंट फ़ोर्ट अकादमी को 2-0 से हरा कर मैच अपने पक्ष मे किया। इस अवसर पर प्रेम सिंह चौहान, गुरविंदर कौर, अभिषेख थपलियाल एवं मितिशा अरोड़ा आदि उपस्थित थे स कल 31 अक्टूबर को 2.0 दोपहर से मैच खेले जायेंगे।