देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली के पटेल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलजीत नगर में बीते सप्ताह एक उत्तराखंडी प्रवासी नवयुवक मनोज नेगी की कुछ शरारती तत्वों द्वारा चाकू द्वारा की गई निर्मम हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उसके हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि मनोज नेगी द्वारा अपनी छोटी बहन को कुछ शरारती तत्वों द्वारा छेड़े जाने का कुछ दिन पहले विरोध किया गया था जिसका नतीजा इस हत्या के रूप में निकला है धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मनोज नेगी के परिजनों ने संभावित हत्यारों के बारे में पुलिस को बताया है परंतु अभी तक किसी भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया है उन्होंने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जहां हस्तक्षेप की मांग की है वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपराधी कातिलों को जेल के सीखचो के पीछे भेजे जाने हेतु कार्रवाई की मांग की है।