देहरादून। राज्य शासन ने कुछ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है। हरिद्वार के एसएसपी योगेेंद्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा व पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार बनाया गया है।
हिमांशु कुमार वर्मा को बागेश्वर जनपद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। हरिद्वार ग्रमीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय विशाखा भदाणे अशोक को रुद्रप्रयाग का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बनाया गया है। वहीं, प्रांतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ स्वपन किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक रूड़की बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात उधमसिंहनगर को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर बनाया गया है।