देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान में आयोजित जान जे सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट के बालक वर्ग के मैच मे राजा राम मोहन राय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपने अपने मैच जीत कर पुरे अंक प्राप्त किये।
. हेरिटेज स्कूल के वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये बालिका वर्ग के मैच मे आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमन टाउन ने राजा राम मोहन राय स्कूल क़ो 15-6, 15-13 से हराया स दूसरे बालक वर्ग के मैच मे राजा राम मोहन राय ने सनराइज अकेडमी क़ो सीधे सेटों मे 25-11, 25-7 से आसानी से हरा कर पूरे अंक प्राप्त कियेइस अवसर पर कु. अपूर्वा दत्ता, वन्दना राणा आदि उपस्थित थे स आज 5 नवम्बर क़ो दोपहर 2.0 से मैच खेले जाएँगे।