हरिद्वार। हरिद्वार शहर की पॉश सोसायटी जूर्स कंट्री में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जिस्मफरोशी के लिए लाई गई पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों को मुक्त कराते हुए ज्वालापुर पुलिस ने दो दलाल एवं तीन ग्राहक दबोच लिए। फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इस संबंध में पांच आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम समेत प्रभावी धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पीड़ित युवतियों के भी कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जुर्स कंट्री के एक फ्लैट में गैरकानूनी गतिविधियों के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीती देर रात सोसायटी के फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा गया, जहां पुलिस टीम के हत्थे पांच युवक एवं तीन युवतियां चढ़ गए। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में सामने आया कि शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली एवं अरूण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी श्यामनगर पिनकल घोषपाडज्ञ रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल दलाल है, वे ही युवतियों को जिस्मफरोशी के लिए फ्लैट में लेकर पहुंचे थे। बताया कि ग्राहकों के नाम अनुज कुमार निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर, योगेश निवासी नसीरपुर कला बादशाहपुर पथरी एवं अभिषेक निवासी साहपुर टांडा मजादा लक्सर है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अनुज एक स्थानीय शिक्षण संस्थान में छात्र है जबकि योगेश की हरकी पैड़ी के पास दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में चूड़ी माला की दुकान है। तीसरे आरोपी अभिषेक का खुद का डंपर है, जिसे वह खुद ही चलाता है। तीनों एक साथ ही फ्लैट में किराए पर रहते हैं। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियां 24 परगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।, जिनके बयान कराने के बाद उन्हें वापस भेजा जाएगा। हरिद्वार, जूर्स कंट्री के जिस फ्लैट में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, उस फ्लैट के स्वामी को भी पुलिस अब पूछताछ किे लिए बुलाएगी। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है कि किराए पर रह रहे ग्राहक युवकों का सत्यापन हुआ भी था या नहीं हुआ था।