ऋषिकेश। हीरालाल मार्ग पुराना रोडवेज बस अड्डा के समीप स्थित एक होटल में ठहरे पर दिल्ली निवासी पर्यटक ने अपने हाथों की नसें काट ली। जिसे कोतवाली पुलिस ने गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि पुराना रोडवेज बस अड्डा के समीप स्थित एक होटल में ठहरे दिल्ली के पर्यटक ने अपने हाथों की नसें काट ली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।कमरे के भीतर यह व्यक्ति बेहोश हालत में मिला। जिसे 108 सेवा की सहायता से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इस व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है। इस व्यक्ति के स्वजन को पुलिस ने सूचित कर दिया है। उसके सामान से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान जितेंद्र कुमार रुंगटा (48 वर्ष) पुत्र बनवारी लाल निवासी डब्ल्यू जेड 283/81 सेकंड फ्लोर, मद्दी वाली गली, गली नंबर तीन, विष्णु गार्डन, पश्चिम दिल्ली के रूप में हुई है।