देहरादून। द हेरिटेज स्कूल के तत्ववाधान में आयोजित जान जी सुखिया वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट के बालिका वर्ग के मैच में हिम ज्योति स्कूल एवं एस जी आर आर ने अपने अपने मैच जीत कर पुरे अंक प्राप्त किये।
हेरिटेज स्कूल के वॉलीबाल मैदान पर खेले गये बालिका वर्ग के पहले मैच में हिमज्योति स्कूल ने यूनिसन स्कूल क़ो 15-6,15-6 से हराया स दूसरे बालक वर्ग के मैच में एस जी आर आर ने देहरादून वर्ल्ड स्कूल क़ो 25-19,25-18 से हरा कर पुरे अंक प्राप्त किये स मैचों का संचालन अमित असवाल, कु. कशिक, सपना रावत, दिनेश राणा, संजय थापा ने किया।