रुड़की। एक प्रेमी युगल का विवाद कोतवाली तक पहंुच गया जहा दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। दोनों ही पुलिस के सामने जोर जोर से रोने लगे। बाद में दोनों ने एक दूसरे से रिश्ता समाप्त करने की बात कहीं। जिसके बाद मामला निपटा।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कालोनी निवासी एक युवती का युवक के साथ साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहे है। इनके स्वजन को भी इनके संबंधों की जानकारी है। लेकिन पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद शुरू हो गया। युवती मंगलवार को अपने स्वजन के साथ सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी उसके साथ गाली गलौज करता है। जिससे वह काफी परेशान है। वह अपने संबंध समाप्त करना चाहती है लेकिन वह संबंध नहीं तोड़ना चाह रहा।पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रेमी को कोतवाली बुला लिया। युवक के प्रेमी भी कोतवाली पहुंच गये। यहां पर दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। दोनों में नोकझोंक भी हुई