टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार द्वारा वीसी के माध्यम से स्वीप के समस्त सहायक नोडल अधिकारी की बैठक ली गयी। इस दौरान उनके द्वारा निर्वाचन आवश्यक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के अधिक से अधिक फॉर्म भरवाने एवं स्वीप संबंधी गतिविधियां प्रत्येक मतदेय स्थल पर क्रियान्वित करवाने के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत गड्ढा मुक्त पैच मरम्मत कार्य की समीक्षा बैठक ली गई। सभी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग टिहरी गढ़वाल को समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की समुचित कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा सहित लोनिवि के सभी अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।