टिहरी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्रा के टिहरी के पर्यवेक्षक पूरण सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, जिसका कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक भव्य स्वागत हो रहा है। कहा कि जनता भाजपा के धोखे को समझ चुकी है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार, पैसों में सरकारी नौकरी बेचना और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। 19 नवंबर तक कांग्रेस टिहरी जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों को यह बातें बताएगी।
पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस उपाध्यक्ष पूरण रावत ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का बोलबाला है।
अब तो दो-दो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और तीरथ रावत ने बयान देकर सिद्ध कर दिया है। अंकिता भंडारी के समर्थन में एक भी भाजपाई ने बयान नहीं दिया। कहा कि एक हाकम को पकड़कर सरकार पीठ थपथपा रही है जबकि अनेक हाकम आजाद घूम रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में लोगों को भाजपा सरकार की हकीकत बताएंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि 17 को नवाकोट से जाखणीधार, अंजनीसैण, 19 को नई टिहरी के अंबेडकर पार्क से गांधी स्मारक बौराड़ी और नैनबाग में भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा निकाली जाएगी।