देहरादून। आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी मुख्यालय में स्थापना दिवस और संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम किया गया, जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी एवं विचार गोष्ठी रख अपने अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा की आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले 8-10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिससे अन्य प्रदेश भी सीख ले रहे हैं।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने कहा कि हम पिछले 10 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं और उत्तराखंड की भलाई के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे एवं जनहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए और सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को नमन किया। गोष्ठी में डा आर पी रतूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ,प्रदेश सह संगठन समन्वयक डीके पाल, प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना, विपिन नेगी, बलवंत पंवार, शरद जैन, सुशील सैनी, बलजीत सिंह, पुष्पा चौहान प्रदेश प्रवक्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।