देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिव्यांग दिवस के अवसर पर पर दिव्यांग भाइयों व बहिनों बधाई दी है। इस अवसर उन्होंने घोषणा की कि पार्टी में दिव्यांगजनों का प्रतिनिधित्व व सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से भाजपा शीघ्र ही अलग दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि राज्य व केंद्र सरकार दिव्यांगजनों को अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता कर रहे हैं । इस संबंध में पार्टी भी संगठन स्तर से इन योजनाओं की जानकारी व जरूरतमंदों को इनका लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम भी आयोजित करती आयी है । उन्होंने कहा, संगठन के इन प्रयासों को अधिक गति देने के लिए पार्टी दिव्यांगजनों का अलग प्रकोष्ठ के गठन करने जा रही है । जिसके माध्यम से न केवल समाज के इस बड़े तबके को पार्टी में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा साथ ही उनकी समस्याओं की जानकारी व उनके निदान पर सरकार से विचारों को साझा किया जा सकेगा।