देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान झाझरा में ग्राम सभी की कूमि पर किए अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए गए थे। आज उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा झाझरा में शिवालिक आयुर्वेदिक कालेज अतिक्रमित ग्राम सभा की 01 हैक्टर भूमि को अतिक्रमणमुक्त करते हुए भूमि पर राज्य सरकार का बोर्ड लगा दिया गया है।