रुद्रपुर। सोमवार देर रात साइकिल से ड्यूटी जा रहे श्रमिक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से ग्राम गंगापुर बिलासपुर निवासी प्रेम (25) सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। सोमवार आधी रात वह लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाई बहन में सबसे छोटा था। परिजन प्रेम की शादी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साइकिल से ड्यूटी करने जा रहा था। तभी 31 वाहिनी पीएसी गेट के पास उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। |
to uknews18ddn, theadititimes, me, aajkhabar, Ashish, Kailash, pahadonkigoonj, Beena, Singhal, timewitness, dehradundarpan, editorthegramtoday67, suren.rwt, bhagrithsharma123456, panwar.vijay, jansamvadonline.com, rudratimeshdr, suryakantbelwal, zahid, Sunita, anil, akhil |