देहरादून। देहरादून एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड देश की प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसी क्रम में प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षाओं में से एक एलन टेलेंटेक्स 2023 का आयोजन किया गया। एलन देहरादून में टैलेंटेक्स का पुरस्कार वितरण समारोह व सक्सेस पॉवर सेशन आयोजित किया गया यहां उत्तराखण्ड के सभी टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
सक्सेस पॉवर सेशन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डी०आई०जी० अबुदाई सैन्थिल कृष्णराज, आई०पी०एस० एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के वाइस प्रसीडेंट विजय सोनी, सेन्टर हेड गिरीश गौड ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने करियर के प्रति सदैव जागरूक रहते हुए पढ़ाई करनी चाहिए जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहने चाहिए। एलन विद्यार्थियों के सपोर्ट के लिए सदैव तत्पर है। श्रेष्ठ शिक्षा श्रेष्ठ शिक्षक के साथ श्रेष्ठ माहौल देने के लिए संकल्पित है। एलन देहरादून के वाइस प्रसीडेंट विजय सोनी व सेन्टर हेड गिरीश गौड ने विद्यार्थियों को सफलता की परिभाषा बताते हुए आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण में पूरा अध्ययन करें। किस क्षेत्र में क्या संभावनाएं हैं यह देखें इसके बाद खुद की काबिलियत को परखेंए अभिभावक भी इसमें मदद करें। स्व. मूल्यांकन के बाद अपना लक्ष्य चुने और उसकी तैयारी में जुट जाएं। गिरीश गौड ने बताया कि इस परीक्षा के बाद कक्षा 5 से 10 तक के 1955 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए योग्य घोषित किया गया। इन विद्यार्थियों को 1.00 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति तथा 50 हजार रुपए के कैश प्राइज दिए गए। टेलेंटेक्स में पूरे देश मैं करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल हुए। टेलेंटेक्स परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को आगे लाना तथा उन्हें कामयाब करना है। टेलेंटेक्स परीक्षा देश के 25 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों के 403 शहरों में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 1 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। कक्षा 5 से 10 तक के लिए यह परीक्षा 9 व 16 अक्टूबर को हुई थी। गिरीश गौड ने बताया कि देश को 7 जोन में विभक्त कर होने वाली इस परीक्षा में 1 करोड़ 25 लाख के कैश प्राइज तथा 250 करोड़ की स्कॉलरशिप दी जाती है।