रूद्रपुर। इज़ ऑफ डूईंग एवं इज़ ऑफ लीविंग कार्यक्रम के अन्तर्गत यूजर फीडबैक डॉटा में सुधार हेतु कार्यशाला का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र सभागार में किया गया। कार्यशाला का संचालन सहायक विकास अधिकारी सीएस नेगी ने किया। कार्यशाला में अर्नस्ट एण्ड यंग के कन्सलटेन्ट अंकुर वर्मा, प्रीतम तिवारी एवं शिषिर शर्मा द्वारा सिंगल विण्डो पोर्टल से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए वर्तमान में किये गये सुधारों से अवगत कराया एवं उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उद्यमियों से फीडबैक लिया साथ ही पोर्टल से संबंधित सुझाव एवं समस्याओं पर भी चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विभागीय अनुमोदन के उपरान्त उन्हें पोर्टल पर प्रेषित सुचनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है, जिसके लिए फैक्लटी द्वारा जानकारी प्रदान की गई एवं वांछित बिन्दुओं पर सुधार का आष्वासन दिया। इसके साथ ही कई अन्य व्यवहारिक समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उद्यमियों द्वारा भी पोर्टल से संबंधित समस्याओं पर अपनी बात रखते हुए सुझाव दिये गये। उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं उद्यमियों द्वारा फीडबैक डाटा दिया गया। उद्यमियों द्वारा कार्यशाला में पोर्टल से संबंधित दी गई जानकारी पर सराहना व्यक्त की गई साथ ही भविष्य में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार पोर्टल में परिवर्तन की जानकारी इसी प्रकार कार्यशाला आयोजन करते हुए देने हेतु कहा गया।
बैठक में उपस्थित मुख्य अग्निषमन अधिकारी, बी0बी0 यादव, जिला पर्यटन अधिकारी पी0के0गोतम, चिकित्सा विभाग से डॉ0 बलवीर सिंह, सिडकुल से कमल कफलटिया एवं रवीन्द्र सिंह, अधि0 अभियन्ता विद्युत विभाग विनोद कुमार पाण्डे, स्टाम्प एवं निबन्धक विभाग से अविनाश कुमार, प्रदूषण नियन्त्रण विभाग से नरेश गोस्वामी, क्षेत्रीय अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता सुनील कुमार आर्य, केजीसीसीआई से रमेश मिढ्ढा, एस0ई0डब्ल्यू0एस0 से राजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी/प्रतिनिधि एवं औद्योगिक इकाइयों के स्वामी/प्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।