देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने वयोवृद्ध उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मन्थरा पंत के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने श्रीमती पंत को उत्तराखंड आंदोलन में अनेकों बार सत्याग्रह करने जेल जाने और अपना जीवन का लंबा समय इस आंदोलन को अर्पित करने के लिए याद करते हुए कहा है कि उनके निधन से उत्तराखंड ने अपने एक महत्वपूर्ण नेत्री को खो दिया है उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि श्रीमती पंत को लंबे समय तक राज्य आंदोलन में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा उन्होंने उनके राज्य आंदोलन में योगदान को अविस्मरणीय बताया। वे 89 वर्ष की थी और काफी समय से अस्वस्थ थी। आज उनका हरिद्वार में अंतिम संस्कार कर दिया गया।