देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा (एजीएम) आज क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में आयोजित की गई। इसमें वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त होने और पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का उपाध्यक्ष चुने जाने पर आमसभा में पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्नद व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूर्वाह्न क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता व महामंत्री ओपी बेंजवाल के संचालन में एजीएम आरंभ हुई। सबसे पहले महामंत्री बेंजवाल ने पूरे वर्षभर की गतिविधियों की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। इसके बाद कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने सालाना आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। महामंत्री की रिपोर्ट व आय-व्यय के ब्योरे को एजीएम ने करतल ध्वनि के बीच अनुमोदन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य अरूण शर्मा, दीपक फर्सवाण, अजय राणा, भूपत बिष्ट, मो. असद, दिनेश शास्त्री, अभय कैंतुरा, विनोद पुंडीर आदि ने कई प्रश्न व प्रतिप्रश्न किए। अध्यक्ष की ओर से एक-एक इस पर वक्तव्य दिया।
इसके पश्चात सूचना आयुक्त योगेश भट्ट व टीटीएफआई के उपाध्यक्ष चेतन गुरूंग का क्लब कार्यकारिणी की ओर से सम्मान किया गया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देंवेंद्र भसीन, सूचना आयुक्त भट्ट व टीटीएफआई के उपाध्यक्ष गुरुंग ने इस मौके पर विकगुसाईं, विनोद पोखरियाल, गिरिधर शर्मा संजय घिल्डियाल, नवीन कुमार समेत क्ल्ब की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता व उप-विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। एजीएम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गीता मिश्रा, ऑडिटर विनोद पोखरियाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती व नलिनी गुसाईं, कार्याकरिणी सदस्य राजेश बड़थ्वाल, योगेश सेमवाल, सोबन सिंह पुंडीर, राज किशोर तिवारी, प्रवीण बहुगुणा समेत काफी संख्या में क्लब सदस्य एजीएम में मौजूद रहे।