देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश के महामंत्री नवीन जोशी ने केन्द्र सरकार की एडवाइजरी पर कोविड मॉक ड्रिल को राज्य सरकार की नौटंकी करार देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा की गई एडवाइजरी पर राज्यभर के चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल के नाम पर खानापूर्ति की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मात्र पूर्व सूचना के साथ चिकित्सालयों में निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान भी मॉकड्रिल से सम्बधित साजो सामान जिसमें मेडिकल किट, मॉस्क, ऑक्सीजन सिलेण्डर एम्बुलेंस नदारद थे। उन्हांेने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार लोंगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही हैं।
नवीन जोशी ने कहा कि अगर कोविड की वेव इतनी भयावह है तो केन्द्र सरकार को बाहर से आने वाली हवाई उडानों को तुरन्त रोकना चाहिए ताकि कोविड की रोकथाम हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों के कारनामों से ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा ने कोरोना की पिछली विभीषिकाओं से कोई सबक नही लिया तथा एकबार फिर से जनता की जान जोखिम मे डालने का काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भाजपा सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं हैं और न ही कोई रोडमैप है।